क्या कोई आपके आधार कार्ड के फोटोकॉपी से उसका दुरुपयोग कर सकता है ये सवाल हर किसी के मन में रहता है और एक चिंता बना रहता है कि हम कहीं किसी अनजाने जगहों पर अपना आधार कार्ड के फोटोकापी देते है तो क्या वो मेरे आधार का गलत उपयोग थी नहीं कर लेगा कहीं फस तो नहीं सकते है ये सवाल लोगों ने मन में एक वार जरूर आता है।
हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि आपके आधार कार्ड के फोटोकापी का कोई गलत उपयोग कर सकता है या नहीं आज आपके सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा क्यूंकि की लोग ईस बात को ले कर बहुत चिंतित रहते है परेशान रहते है सही और सुरक्षित जगहों पर भी अखना आधार कार्ड देने से डरते हैं कि मेरे साथ कहीं गलत ना हो जाएं कोई अनहोनी ना हो जाएं हम कहीं फस ना जाएं हमारे बैंक खातों से कहीं कोई पैसा ना निकाल के इत्यादि कई तरह तरह के सवाल लोगों के मन में आते रहते है।
हम वहीं आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपना आधार कार्ड को कहा और किस तरह देने पर आपके साथ गलत नहीं हो सकता है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है आप सभी बेझिझक उपयोग कर सकते हैं सही जानकारी होने पर कोई भी आपके आधार कार्ड के फोटोकापी के जरिए आपका कुछ अहित नहीं कर सकता है तो आए जानतें है
आप अपना आधार कार्ड किसी अनजाने जगहों पर देते है किसी फ्रॉम में लगा कर तो अपना फोटो ना दे अगर फोटो देते है तो उसे आधार से चिपका कर और फोटो पर हस्ताक्षर कर के जरूर दे आपके आधार कार्ड का कोई भी गलत उपयोग नहीं कर सकता है।
Unique Identification Authority of India (UIDAI) कहता है कि आप अपना आधार कार्ड कहीं भी लगाए कोई बात आपके आधार कार्ड का गलत उपयोग नहीं कर सकता है जब तक कि अपना आधार OTP नहीं देते है आप कभी भी किसी को भी अपने आधार मोबाईल नम्बर पर आए OTP नहीं दे OTP नहीं देने पर वो चाह कर भी आपके आधार कार्ड से कुछ नहीं कर सकता है क्यों की भारत सरकार के नियमों के अनुसार कहीं भी आधार कार्ड तभी कार्य करेगा जब आधार कार्ड के मालिक अपना फिंगर प्रिंट्स और OTP देगा
अतः आप अपना आधार कार्ड फोटोकॉपी कहीं भी लगा सकते हैं किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो सकता है मगर सम्भाल कर जानबूझ कर गलत जगहों पर अपना आधार कार्ड निश्चिन्त हो कर ना दे आज कल ऐसे ऐसे शातिर दिमाग वाले बदमाश बैठे है जो भारत सरकार के आखों में भी घूल झोक देते है(धोखा दे देते है)


